...

8 views

एक आख़िरी अलविदा उसके नाम...
#अलविदा

बड़ा ही छोटा सा शब्द है
मगर इसमें एहसास लाखों भरे है.......

माना रिश्ता कभी मजबूत न बन सका ,
मगर आखिर का अलविदा जरूरी था....

हां कुछ जज़्बात अधूरे ही रह गये, अन सुने से रह गये,
उन सब के लिए एक आख़िरी अलविदा जरूरी था.......

कुछ वो भी टूटा था, कुछ टूटे हम भी थे
उसी टूटे रिश्ते के लिए एक आख़िरी अलविदा जरूरी था......

हां न कह पाते हम की मोहब्बत हमें भी थी,
क्यों कि कुछ जिम्मेदारियों का बोझ हम पर भी था.......

न कभी उसने जिद की न कभी मैंने की ,
मगर हां जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए एक आख़िरी अलविदा जरूरी था.......
Vj 💔