...

5 views

intazaar, इंतजार
लंबे से इंतजार के बाद कुछ पल आते हैं , जैसे सदियों का इंतजार था।
फिर भी रेत जैसे फिसल जाता है।ये पल , न जाने किसकी बुरी नजर लगी मेरे प्यार को की इंतजार कभी खत्म नहीं होता आता है और कुछ पल वो, पर मिल नही पाते वो पल, उन पलों के बाद फिर इंतजार कल मिलेंगे, कल आता है फिर कल मिलेंगे।

कही इंतजार ने न कट जाए ये जिंदगी, ये जिंदगी मुझे अपनी जिंदगी से मिला दे।

मेरे प्यार को किसी की तो नज़र लगी है।

इंतजार ,❤️🥺 बस इंतजार।
© Aarti kumari singh