...

6 views

ज़िन्दगी
दिन निकलते ही डगर में खो गई है ज़िन्दगी
शाम ढलते ही अधर में सो गयी है ज़िन्दगी
रात दिन संघर्ष कर बन्द करावास में
हाय रोटी की फ़िक्र में रो गई है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी सड़कों पर अरे नीलाम होने लगी
एक कश्ती में, एक भंवर में खो गई है ज़िन्दगी
जी सकेंगे ज़िन्दगी कैसे बताओ आज हम
मौत से बोझिल सफ़र में हो गई है ज़िन्दगी