...

2 views

कोई भी काम करना हो तो करते नहीं,, "एक आप हो" यानी नहीं करते,,,,,,👈 ये बात ज़हन में रख कर पढ़ें , मज़ा आएगा
एक आप - एकाप 👈 ऐसे पढ़ें
चैन आने - चैनाने 👈 ऐसे पढ़ें

आओ ठंडी शाम है, एक आप हो .........
पीजिए ना, जाम है, एक आप हो........

अपने सीने से लगा लीजे मुझे
दो घड़ी का काम है एक आप हो

आप के छूने से मिट जाता है दर्द
दर्द का पैग़ाम है, एक आप हो

इक नज़र देखा तो चैन आने लगा
कुछ ज़रा आराम है, एक आप हो

आपको समझा बुझा कर थक चुके
हर सई़ नाकाम है एक आप हो

जागते सोते मिरे होठों पे बस
आपका ही नाम है, एक आप हो

पहले मिलना फिर बिछड़ना ऐ "ह़यात"
प्यार का अंजाम है एक आप हो

सई - कोशिश
बह़्र / मीटर 👉 2122. 2122. 212