...

3 views

दर्द / यादें /तन्हाई
बहुत रोये किसी की ख़ातिर एक हसीन ज़िन्दगी की ख़ातिर।

मोहोब्बत रास न आई किसी को हमारी, हम मर गए मगर उसकी ख़ुशी की ख़ातिर ।

सालों बीतें बीतीं तमाम सदियां, दिल तरस गया एक हँसी की ख़ातिर।

तन्हाई, उदासी सीने को जलाते रहे, मन रहा बेचैन एक आशिक़ी की ख़ातिर..𝑩𝒓𝒐𝒌𝒆𝒏.𝑯𝒆𝒂𝒓𝒕..😭.💔🖤