...

8 views

पहचान
#पहचान
बनेगा जो सास्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा;
आख़िरी सांस लेने से पहले,शौर्य दिखा
मृत्यु की क्या चिंता, वो क्या विराम होगा??

मोक्ष की कामना में सुगम
पथ है केवल भक्ति
युद्ध भी अनुष्ठान है
हव्य बनती जहाँ है शक्ति

अहिंसा तो कायरों का
ही आश्रय स्थल है
शांति की प्रतिष्ठा करता
जिसमें ही बल है
@कैलाश © All Rights Reserved
#poems #hindiquotes #Love&love #war