...

11 views

बदनाम मोहब्बत
देखते देखते मेरे सफर की शाम हो गई
मेरी कहानी जो खास थी, आम हो गई
जितनी पाक नियत से मोहब्बत की थी मैंने
उतनी शिद्दत से मेरी मोहब्बत बदनाम हो गई

किस को दिखाऊँ, किस से छुपाऊँ, चेहरा मेरा
जब सारी बात आज ये सरेआम हो गई
बेशकीमती समझता जिस मोहब्बत को मैं
कौड़ियों के भाव आज वो नीलाम हो गई
© Inkster

#Inkster
#WritcoQuote #writco #yqwriter #yqbaba #yqdidi