...

33 views

मैंने लिखा है तुमको!
मैंने लिखा है तुमको!
आकर ज़रा पढ़ जाना तुम!
मेरे प्रिये!
कुछ लम्हे फुरसत के लेकर
आना तुम!
हर शब्द में मैंने बाँधा तुमको
इस बंधन को निभाना तुम!
मेरे प्रिये!
हर शब्द के अर्थ में बसे हो तुम!
मेरे मन के अर्थ समझना तुम!
मेरे प्रिये!