...

20 views

वो दोस्त बदल गया


कहते हैं जहां मतलब हो वहां दोस्ती नहीं हो सकती,
ऐसा ही एक दोस्त मेरी जिन्दगी में भी आया,पर न जाने क्यो उसे मतलब से बहोत प्यार था.
हमारा साथ हो तो जन्नत में भी कमी सी लगती थी, पर जो दूर होते तो लगता कि किसी की कमी नही खल रही थी.
एक दोस्त के आने से पुरी दुनिया ही बदल जाती थी, और उसके बदल जाने से पुरा इंसान......
हमारे साथ ने बहुत अच्छी यादें बनायी थी, साथ लड़ते झगडते.. फिर भी मुस्कुराते थे, पर ना जाने क्यो अब वो यादें कुछ धूमिल सी होती जा रही थी .
चलो मान लिया कि कुछ यादें बदल रही थी, पर उसका क्या.... जिस शक्स ने पुरी ज़िन्दगी ही बदल दी थी..

pragya❤