...

19 views

बेटियां
क्युं लाते है दुनिया में जब समझना मुश्किल होता है,
क्युं कहते मेरी बिटिया तु है जब पराया अहसास कराना होता है,
बेटी है जिम्मेदारी है रखना है सब से छिपा के,
फिर चाहे वो कलियों सा रखे‌ या रखे गला दबा के ।

हर शौख पुरे होंगे तेरे लेकिन सिर्फ वही जो अच्छा मुझको लगे,
फिर तु चाहे रहे‌ या ना रहे कोई फर्क ना मुझको पड़े,
पैसे वाले घर में शादी कर के जिंदगी भर का बोझ दूसरे के सिर दे देंगे,
फिर चाहे तु खुश रहे या ना रहे इन पैसों से तेरी खुशियां हम खरीद लेंगे ।

© Siya