...

12 views

वो लौटकर न आया
वो लौटकर न आया, दर्द अब तक साथ है,
दिल में छेद छोड़ गया, यादों का बारात है।

रात भर नींद न आई, आँसूओं का सफर चला,
खोये ख्वाबों की धूप में, दरिया दिल में बहला।

अब तन्हाई भी अजनबी, खुशियों की राह बहुत दूर,
दिल की धड़कनें सुनाई देती हैं, यादों की दस्तान है चूर।

ज़िंदगी के मेले में, खो गया एक खोया हुआ सपना,
आँखों में आंसू छुपाए, दिल का दरिया बहला।

वो लौटकर न आया, दर्द अब तक साथ है,
दिल में छेद छोड़ गया, यादों का बारात है।
© ©️Simrans