...

7 views

sirf tum...
सबको खुश रखते रखते ख़ुद को खुश रखना न भूल जाना ।
एक ही जन्म सबको मिला है इस बात पर तुम गौर करना ।

देते रहना अपने सपनों को भी अंजाम ज़िम्मेदारियों के संग।
ऐसा न हो आख़िरी वक्त में रह जाए बस केवल पछताना ।

ये ज़िम्मेदारियों कभी ख़त्म नहीं होंगी ये समझो तुम ।
एक ख़त्म होते हो दूसरी ने है तुमको भाग कर पकड़ना ।

ये सब तो हैं हमारे जीवन का एक अहम एवं अटूट हिस्सा ।
इनसे कभी न तुम हताश होना और न ही कभी निराश होना ।

बस इतना ख़्याल रखना अपने सपनों की चाह ज़िंदा रहे ।
सबके साथ साथ अपने सपनों को भी तरजीह देते रहना ।

तुमसे कोई नहीं पूछने वाला कि किस हाल में जी रहे हो ।
तुमको अपने आप ही अपना अच्छे से ख़याल है रखना ।

Bless Evening 🌸🌺🌹🪻💐