...

29 views

|| इस प्यार को क्या नाम दूँ ||
कट रहा था जिंदगी आम
आदमी की तरह जी कर
लेकिन रुक गया तुम्हारे पास जा कर,
बदलाव मेहसूस हो रहा था मुझको
जबसे तुम में पाया था मैंने खुदको,
सोच रहा था हमेशा तुम्हारे बारे में लेकिन
कभी हिम्मत न हुई तुमसे मिलने के बारे में,
देख रहा था ख्वाब तुमसे बातें करने की
लेकिन कभी सामने बात न कर पाया मैं,
हिम्मत जुटा कर जब बात की
चली गयी हो दूर तुम किसी और के पास,
ढूँढता रहा मैं तुमको
गम में डूबा दिया खुदको,
बस रह गयी हो मेरी यादों में तुम
सोच रहा हूँ में इस प्यार को क्या नाम दूँ।

© All Rights Reserved

Related Stories