...

6 views

चाँद का प्यार
देख रहा है चाँद गगन से ,समुन्द्र मे उठती लहरों को ।
प्रेम मे डूबा आशिक देखता है जैसे चेहरे को।।

लहरें भी उसकी इन आदाओ पर ,लहरा कर बोली।
आज जाओ नीचे, खेल लो हमसे प्यार की होली ।।

चाँद की इन हरकतो पर चाँदनी को गुस्सा आ गया ।
उसके गुस्से को भांप ,आधे चाँद पर अंधेरा छा गया।।
© All Rights Reserved