...

6 views

सफर
एक सफर जो शुरू हुआ है तुम्हारे साथ
ना खत्म हो कयामत तक.......
हर मोड़ पर तुम्हे देखती हूँ
हर जगह तुम्हें तलाशती हूँ
तुम दूर ना जाना मेरे जानम
अब तुमसे ही मेरी खुशियाँ हैं
ज़ब कहीं तुम्हारे कदम ना दिखे
मेरे कदम भी वही रुक जाते हैं
अब तुम बिन एक पग भी चलना मुश्किल है
ये सफर यूँ ही चलता रहे
यहीं दुआ मांगती हूँ......