...

5 views

राखी: एक वरदान
राखी, वरदान या कलाई में सजने का समान,
अद्भुत रिश्ता का, अंगिनत् प्यार,
रक्षा बंधन भाई-बहन का त्यौहार।
इसमें वचन है, प्रेम है, मिठास से भरी संदेश है,
और खुशियों का भेट है।
पर सवाल एक, वचन किसका?
कौन करता रक्षा, धर्म किसका?
उत्तर कई के एक,
कि रक्षा करता भाई है,
कमजोर है नारी तभी बाँधे वे सूत्र है,
वचन है भाई का, रक्षा...