...

8 views

जिम्मेदारियां
क्यों कमाने चले जाते हैं लोग
छोटी सी उम्र में
क्या उनके कोई ख्वाब नहीं होती
क्या उनकी इच्छाएं नहीं होती
क्या उनको हंसना पसंद नहीं होता
क्या उन्हें जिद्दी बनना पसंद नहीं होता
क्या उन्हें खिलौनों से खेलना पसंद नहीं है
क्यों कमाने चले जाते हैं लोग छोटी सी उम्र में

यूं तो हर दिन बेवक्त उठते थे सुबह
मगर सुबह होते ही नींदें खुल जाती हैं
जिंदगी का कैसा हिसाब है
जहां हम खुलकर हंसना चाहे तो
हंस नहीं सकते और खुलकर रोना चाहे तो रो नहीं सकते
खुलकर किसी से बातें नहीं कह सकते
क्यों आ जाती है जिम्मेदारियां छोटी सी उम्र में क्यों कमाने चले जाते हैं लोग एक छोटी सी उम्र में क्यों कमाने चले जाते हैं लोग छोटी सुनें उम्र में।
© प्रभु