...

14 views

खामोशी
कुछ सवालों का
जवाब होता है
ये खामोशी....
कुछ दर्द को
आसानी से छुपाता है
ये खामोशी....
कुछ आंसुओं को
हस के पी लेता है
ये खामोशी....
कुछ ख्वाहिशों को
जिंदा जलाता है
ये खामोशी....
कुछ सपनों को
छुप के से दफनाता है
ये खामोशी....
कुछ आशाओं को
बेरहमी से मरता है
ये खामोशी.....
कुछ रिश्तों को
बिना आवाज के तोड़ता है
ये खामोशी.....


© Amrita's diary

Related Stories