...

4 views

सभी बातें सार्थक नहीं होते
घने जंगलों के बीच रहते
खुंखार जानवरों से घिरे
बनवासीयों के लिए
शांति का संदेश देते
महात्मा के प्रवचन
सार्थक नहीं होते हैं

तभी तो
वो अपने कांधे पर
लटकाये रखते हैं
धनुष-बाण,
और चेहरे पर
धारण किए रहते है रौद्र रूप ।

वह जानते हैं
क्तपिपासू हिंसात्मक जानवर
कभी नहीं समझेंगे मौन की भाषा।