...

9 views

साथ चलते-चलते
साथ चलते-चलते, राहों में खो जाते हैं,
ख्वाबों की दुनिया में, हम खुद को पाते हैं।

जब तुम हो साथ, सब कुछ लगता है सही,
दिल की हर बात, तुम्हें ही बताते हैं।

सुनी हर रात, तुम्हारी यादों में,
खो जाती हूँ मैं, तुम्हें खो जाते हैं।

साथ चलते-चलते, ये जिंदगी गुजर जाए,
तुम्हारे बिना, ये दिल बेचैन सा हो जाए।
© Simrans