...

8 views

अकेले थे...

तेरी आंखे नम क्यो रहती है,
ये दुनिया है कहने दो न जो कहती है.
अकेले थे, अकेले है, अकेले ही ऱहना होगा.
खुश हूँ मैं ये सबसे कहना होगा.
मत सोचो जमाना क्या कहेगा?
मैं हूँ सही मुझे सही रहना होगा.
अकेले थे, अकेले है, अकेले ही रहना होगा.