...

5 views

सुनो उनमें भी प्राण है ❤️
सुनो मेरी बातो को ध्यान से सुनो
और समझना मेरी बातो और सबको बताना भी
हमारे घर में जो लड्डू गोपाल जी है ना
वो सिर्फ एक मूर्ति नही है
वो हमारे घर के सबसे लाड़ले लल्ला है
उनमें भी प्राण है उनमें भी जान है
अगर सुनोगे कभी सच्चे दिल से
उनके दिल की धड़कन
तो तुम्हे भी सुनाई देंगी उनकी दिल की धड़कन
वो सिर्फ एक आम बालक नही है
वो हमारे लाड़ले लल्ला है
जिनकी सेवा के लिए हम अपना सुध बुध खो देते है
हम उनसे है वो हमारी हर बात समझते हैं
और देखते है कौन उनको प्यार करता है
और कौन सिर्फ एक वीडियो
के लिए उनका इस्तेमाल करता है
हम ये नही कहते है की
लड्डू गोपाल के साथ वीडियो मत बनाओ
वीडियो बनाओ अपने लल्ला का
पर तब बनाना जब आप उनके लिए सक्षम हो
जब तुम चाहते हो मेरे गोपाल
की मन मोहन सूरत पूरी दुनिया देखे
तो तुम उनकी सच्चे दिल की सेवा करके
और ध्यान रख के कि कही तुम्हारे उस वीडियो
की वजह से उनके प्रति जो सेवा है
वो कभी कम ना हो
........मेरी इस कविता को लिखने का सिर्फ यही अर्थ था की सिर्फ एक लाइक के लिए अपने लड्डू गोपाल की सेवा भाव में कमी ना हो , अगर आपके उस वीडियो से उनकी सेवा भाव में कमी हो रही है ,या फिर आप सक्षम नही हो की आप अपने लड्डू गोपाल की सेवा पूरी दुनिया को दिखा सको तो फिर मत दिखाओ यार ,क्योंकि इस दुनिया को दिखा कर क्या फायदा जब आपके लड्डू गोपाल जी ही आपकी सेवा भाव ना देख सके , इसलिए अपने लड्डू गोपाल जी की सेवा करो और उस सेवा के जो आपको उसका आनंद मिलेगा ना वो इस दुनिया के किसी भी भौतिक आनंद से परे है ।
.....❤️श्री राधे❤️ .....
© Nishu