...

7 views

मंजर खिल गए.......
कुछ सवालों के मानों
मुझे ये जवाब मिल गए हैं
जब आए हो तूम जिंदगी में
तो सारे मंजर ये खिल गए हैं

तेरे आने से यह शाम
रंगों से भर गई है
तेरे होने से ये दिन भी
मेरे खुशहाल हो रहे हैं

आज मुझे कहो तों खुशियों के
कुछ ताले खुल गए हैं
जो तुम हो अब यूँ पास मेरे
हम दर्द सारे भूला गए हैं
© PradnyaBhide