...

2 views

पथदर्शक मैं पथदर्शक , हूँ सभी का पथप्रदर्शक ॥
पथदर्शक मैं पथदर्शक, हूँ सभी का पथप्रदर्शक ।
जो दीनहीन पीछे छूटे, सफल नहीं जो जन भूखे, उनको पहुंचाता मंजिल तक ।
मैं पथदर्शक मैं पथदर्शक , हूँ सभी का पथप्रदर्शक ॥

साथी बन अभिवादन करता , सम्मान सभी का हृदय में धरता। स्वाभिमान से ऊंचा करता ,नर -नारी का मैं मस्तक ।
मैं पथदर्शक मैं पथदर्शक, हूँ सभी का पथप्रदर्शक ॥

गॉंव शहर में घूम रहा में , आँख से माटी चूम रहा में।
श्रोता बन अभिज्ञान बना में , उन्नति देख बनता दर्शक।
मैं पथदर्शक मैं पथदर्शक, हूँ सभी का पथप्रदर्शक ॥

अर्पित करना समय भी अपना ,
नया भविष्य बनाने में
समर्पित मेरा जीवन सारा ,
सबकुछ साध्य बनाने में।

हूं खड़ा अभी मैं, धरा बिंदु पर,
पहुँचूँगा एक दिन गुरु शिखर तक।
मैं पथदर्शक मैं पथदर्शक ,
हूँ सभी का पथप्रदर्शक ॥

धन्यवाद ,
सभी पथप्रदर्शकों के लिए
© SandeshAnkita