...

13 Reads

कभी- कभी जीवन में ऐसा मौसम भी
आता है, बरसात का,

छत चहुं दिशा से टपकते देखें और
जीवन तरसे हर बूंद को,

हरी भरी दुनिया में स्वयं का जीवन
नज़र आता है, एक तरु सूखा सा।