...

4 views

बदलता भारत , विकास करता भारत ..... ?
बदलता भारत , विकास करता भारत ........
ये लाइनें अक्सर हमें इस दौर में सुनने को मिल ही जाती हैं , ऊंची ऊंची बिल्डिंग , बड़े हाईवे , एयरपोर्ट , बुलेट ट्रेन , 5 G , AI को देख कर लगता है कि हमारा देश सच में तरक्की कर रहा है , लेकिन हमें इसके दूसरे पक्ष को भी नहीं भूलना चाहिए कि बुलेट ट्रेन चलाने के चक्कर में हम भारत की अधिकतर जनता को पीछे न छोड़ दें......
एक दिन मुझे पैसेंजर ट्रेन में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , आज भी हजारों लोग हाथ में खाने का टिफिन लिए रोजी रोटी की तलाश में शहर के चक्कर लगा रहे हैं । उन्हें किसी बुलेट ट्रेन की नहीं इस तरह की पैसेंजर ट्रेन की जरूरत है , जो इस देश की लाइफ लाइन है । कोविड 19 की आपदा में बहुत सारी ट्रेन बंद हो गई और अभी तक द्वारा शुरू नहीं हुई । जो आम आदमी की जिंदगी में बहुत ऊंचा स्थान रखती थी । और मजबूरी के कारण उन्हें महंगे किराए का बोझ उठाना पड़ता है । इसलिए भारत को बुलेट ट्रेन के साथ पैसेंजर ट्रेन की जरूरत है अन्यथा विकसित भारत के सपने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा ................



© @herry