...

28 views

Instagram friends
जमाना social media का है साहब! आज कल नए नए लोगो से मिलना रोज रोज ही होता है। यहां हर प्रकार के व्यक्तित्व और चरित्र वाले विचित्र से विचित्र इंसान देखने को मिल जायेंगे।

आढ़े टेढ़े मुंह बना के फोटो खिंचवाना आज कल Fashion हो गया है। नए पुराने गानों और कुछ Meme के नाम पर होठों को हिलाते हुए वीडियो बनाना आज कल Trend बन चुका है।🕶️😜

हम भी आज कल के अपडेट लोगो में हैं साहब! हम भी उतर आए Social Media के मैदान में..
हमने भी बना ली अपनी एक Account.. और क्या था.. Displey Picture के नाम पे हमने फोटो तलाशनी शुरू की अपनी..इस तलाश में हमारी सबसे Latest वाली साड़ी जिसमे गोटे सितारे जड़े थे..वो वाली Selfie हमने भी चिपका दी dp में... ⭐💃🥰

फिर हमारे Profile पर Follower की बाढ़ सी आ गई। हम हैं ही खबसूरत (खूबसूरत) इतने की क्या ही कहे। 🤭👸
सबने हमे Follow किया और हमने सबको टकाटक Follow Back दे दिया। 🚄
बढ़ गई हमारी Friend List.. 😊
और हमारा दिन भी अच्छे से गुजरने लगा। हम सबकी Video देखते Like Comment करते। सब हमसे खुश रहते और हम भी खुश रहते... एकदम बढ़ियांं से...💃
अरे साहब! दिन जो मजे से गुजर रहे थे।
सवेरे से Good Morning आने लगते। इतनी खुशी मिलती सबके Good Morning देख कर कि क्या ही कहें। Celebrity वाली Feeling आने लगी एकदम से....⭐🤩

सबकुछ एकदम बढ़ियां चल रहा था। आज कल की भाषा में बोले तो एकदम ढिंगचक्क..💃🤩
फिर क्या था हमको भी एक दोस्त मिल गया। उसका नाम क्या था ??
Cool Dude..😎🤟
एकदम Chilled बन्दा..😎

सवेरे से उसके Message मुझे आते थे। Good Morning से शुरुआत होती और रात Good Night पर खत्म होती थी।
हमारी इतनी तारिफ करता हमारा दोस्त की क्या ही कहें। हम भी खुश हो जाया करते। आखिर अपनी तारिफ सुनना किसे बुरा लगता है।🤭🥰

हमारे दोस्त से हमारी अच्छी जमने लगी। घंटो हम Chat पर बाते करते। हमारा दोस्त पहले तो हम पे ही Chance मारता है लेकिन हमने तो कहे दिया था कि जो हमसे ऐसी वैसी बात तुमने करी तो हम तुमको भईया बना लेंगे।🙎‍♀️🙎‍♀️ फिर क्या था आ गया Line पे.. वो हमसे बोला भईया ना बनाओ हम Limit नाही Cross करेंगे कोई। आप हमको अच्छी लगती हैं हम आपसे खाली बात करेंगे।
ये बात हमको जम गई ।
हमारी दोस्ती एकदम पक्की वाली दोस्ती हो जाती है ।🤝
वो हमसे अपनी Girlfriend की बातें बताता और हम उससे हमारी सासु और ननद की चुगलियां कर लिया करते। हमारा भी मन हल्का हो जाता उससे बात कर के....😔

एक दिन की बात है हमारे दोस्त ने हमको Messege भेजा। Madam जी हमारी Girlfriend हमको भला बुरा बोल रही है।🥺 हमको कहती है तुम कोई लड़की या Ladies से बात ना करो।
हमको भी आ गया गुस्सा.. 😠😡
हमने भी कह दिया उसको Block करो। लड़की ठीक नाही। ऊ तुमको Control करने की कोशिश कर रही है। Girlfriend है तो Girlfriend की Limit में रहे ना... बीबी बनने की कोशिश काहे कर रही है।
हमारा दोस्त एकदम आग बबूला हो गया.. 🔥 😡
बोला आप सही कह रही हैं।
फिर का था ऊ गया और लड़की को Block कर दिया।
लेकिन ई का हुआ। दो दिन हो गए हमारे दोस्त की ना हमको सवेरे वाली राम राम आई और ना ही शुभ रात्रि। हमको भी मन नाही लग रहा था।
हमको लगा फोन तोड़ के शहर छोड़ के भगा ले गई का ऊ लड़की हमारे भोलू दोस्त को..
राम जाने का हुआ..🙇‍♀️

दो दिन बाद ऊ आया Chating करने और हम ही को Blame करने लगा। कहता है,"हम दो दिन से खाना पीना नही खाए आप ही हमको भड़काई हैं"...आपके कारण हम उसको ब्लॉक किए।

फिर का था इस बार हम रूठ गए। हमने कहा हाय राम! भलाई का तो जमाना ही नही..और हमने दो दिन बात ना ही की..फिर ऊ आया हमे मनाने और फिर हम भी मान गए।




note:
आगे Braekup की और कहानियां बाकी है..


© अपेक्षा