...

17 views

विश्व कप 🏆
भारत VS न्यूज़ीलैंड का वर्ल्ड कप मैच
जहाँ भारत ने पिछले बीस साल से नहीं
जीता न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
आज हुई धर्मशाला में मैच
जहाँ भारत ने जीता टॉस और चुनी गेंदबाज़ी
फिर शुरू हुआ मैच
जहाँ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने खूब खेला
और भारत के गेंदबाज़ों ने अपनी पूरी मेहनत
लगा दी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को आउट करने की
और न्यूज़ीलैंड ने भारत को लक्ष्य दिया 274
फिर उतरे हिट मैन रोहित शर्म और शुबन गिल लेकिन जल्द ही आउट हो गए
फिर उतरे भारत के शेर विराट कोहली
फिर विराट ने बल्लेबाज़ी करना शुरू की
बल्लेबाज जो उतर रहे थे वो भी आउट हो रहे थे
बल्लेबाज़ी करते करते कब शतक तक पहुंचाने वाले थे पता ही नहीं चला
धर्मशाला में भी गुंजी कोहली कोहली का नारा
भारत को सिर्फ 5 रन की जरूरत थी
तब अचानक विराट कोहली आउट हो गए
फिर उतरे शामी
आखिर में जडेजा ने जड़ा चौका और भारत जीत गयी
यह जीत भारत की सबसे बड़ी जीत थी वो भी 20 साल बाद
लगातार विश्व कप में पांचवी जीत के साथ भारत नंबर 1
अब यह कप भारत उठाएगा 🏆🏆🏆

© Jeyaa1207