...

15 views

ये कैसा हमारा प्यार है
ये कैसा प्यार है हमारा
समझ सोच से परे
सुबह प्यार से शुरु होकर
रात लड़ाई पे खत्म होती है
एक दूजे को भूलकर
कभी बात नही करेंगे एक दूजे से
करके रात करवटों में बदलते है
बार2 फ़ोन चेक करते sms आया करके
फिर सुबे होते ही याद एक दूसरे की बहुत सताती है
रह नही सकते दूर एक दूजे से कभी
रात की बातों को भूल फिर से
प्यार उस पे बेशुमार आ जाता है
ना जाने क्या हो तुम जो मुझे मिल गए
किस्मत में ना आये यकीन
तुझ संग बिता रहे हर लम्हें
दिल मे मेरे कैद होते जा रहे
बेहद खूबसूरत सा अहसास है ये
मिश्री सी मिठास है ये
कस्तूरी सी खुशबु है ये हा तू
मेरा प्यार इश्क़ और महोब्बत है
इनायत हुई हैं रब की मुझपे लगता है
जो तू दुआ बनकर मिला है मुझे
असर तेरा है मुझ पर इस कदर
हरपल मंजर में मेरे वजूद में तेरा ही अस्क नजऱ आये
प्यार वो मुझसे ज्यादा मुझसे वो करता हैं
छोड़ दो मुझे ऐसे ही बोलने पे वो तड़प के रोता है
कहते है लड़कियां तो रोती रहती है
पर जब कोई लड़का रोता है किसी के लिये तो
उसके प्यार का हिसाब लगा पाना मुश्किल होता है
ऐसा ही प्यार वो मुझसे करता है
रूह में उतर चुका है मेरे ऐसे वो
सांस भी लूँ तो नाम ही उसका आये
क्या कहूँ तू भी मेरे लिये क्या है
तप्ती जमी में बारिश की एक बूंद समा जाती है
वैसे ही तू मुझमे सामने लगा है
दिल से होते हुये तू रूह में मेरे उतरे लगा है