...

2 views

एक गांव था
एक गांव हुआ करता था जहां लोग खुशहाल रहा करते थे,
न कोई किसी से बैर रखता न गंभीरता से कोई लड़ते थे,
हर परिवार का मुखिया घर का बुजुर्ग हुआ करते थे,
जिनकी बात में आनाकानी करने से हर सदस्य डरते थे,
गांव में मौसम का मज़ा ही अलग था,
बच्चे पंछियों की तरह चहकते थे,
पूरा गांव विशाल परिवार हुआ करता था,
शायद इसीलिए कोई कभी नही भटकते थे,
बारिश की बौछार से माटी की भीनी सुगंध घर के बैठक से ही लिया करते थे,
ठंड के दिनों की महफिल अलग थी,
एक जगह आग जलती जहां सभी घेर कर बैठते थे,
गर्मी के आम और इमली के बगीचे में सेंध मरने का मज़ा रखवार के सामने से भागने में आता था,
दिन भर काम करके जब घर पहुंचते थे सब हर कोई अपने किस्से सुनाता था,
दादी - नानी की कहानियां सुनने को बच्चे आतुर रहा करते थे,
खो गई जाने कहां वो दिन वो अलग सी खुशी,
बड़े तो अपने दिन याद करते ही है
हम भी वो दिन दोबारा जीने को तरसते हैं







© Rishali

#village
busy life style