...

2 views

संडे संवाद हनिया के साथ... पार्ट 6.... ये आकाशवाणी है
ये आकाशवाणी है... थोड़ी देर में आप समाचार सुनेंगे। कुछ याद आया?
मुझे तो बहुत कुछ याद आया... शुरुआत करूँगी शुक्राने के साथ कि मुझे इस लायक समझा गया कि मैं अपने विद्यार्थियों को उस माध्यम के बारे में बताने, दिखाने, सिखाने ले जा सकी जो कि आज के तकनीकी युग में भी अपनी खास जगह लोगों के दिलों में बनाए हुए है।
हमें मौका मिला ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी जाने का।
एक तरफ़ में थी जो वहाँ जाते ही यादों के पंख लगा कर अपने बचपन में जा पहुंची थी।
एक एक कर आँखों के सामने वो दौर ताज़ा हो उठा जब आकाशवाणी की धुन पर हमारी सुबह होती थी... किसी मोबाइल के अलार्म क्लॉक पर नहीं।
वो धुन माँ की प्यारी आवाज़ सी कानों में पढ़ती थी और हम उठ जाया करते थे।
आनंद हो, सुमिरन कर लें जैसे भजन आत्मा को भोर विभोर कर दिया करते थे... उस वक़्त समझ तो नहीं थी कि आध्यात्म, धर्म क्या होता है लेकिन माँ के स्पर्श सा कोमल था वो एहसास जो रेडियो हमें दिया करता था।
एक फिनैल का ब्रांड हुआ करता था गैंडा, ब्रांड उसकी अंताक्षरी में भाग लिया था मैंने, लेकिन जिस दिन जाना था मैं बीमार हो गई थी, सो जा न सकी।
कसक कहीं न कहीं बाकी थी।
मैं सिख परिवार से हूँ, सो पंजाबी के भी हसी-मजा़क के खूब प्रोग्राम सुना करती थी रेडियो पर, जैसे कि "दो यार बेढ़ा पार"।
इस तरह की न जाने कितनी यादें मुझे अपने आगोश में लिए बैठी थीं जब मैं रेडियो स्टेशन गई।
वहीं दूसरी और हमारे बच्चे थे, विद्यार्थी, आने वाला कल।
हैरान थीं उन्हें देख कर कि उनको रेडियो पता होना तो दूर, रेडियो देखा भी नहीं था।
वह जनरेशन जिनकी सुबह YouTube shorts से होती है, म्यूजिक के नाम पे जो Spotify ऐप जानते हैं, रेडियो मतलब फोन और फोन मतलब रेडियो है जिनके लिए।
वह इन सभी अनुभवों से अनछुऐ हैं।
ये आज के बच्चे उस एहसास को कभी जान ही नहीं पाएंगे जो साइकिल पर ट्रांजिस्टर बाँधे किसी युवक को होते होंगे, जो सब्ज़ी का ठेला लगाए हुए किसी सब्ज़ीवाले को हुए होंगे।
वो एहसास जो बेशकीमती हैं।
वो एहसास जिन्हें महसूस करना ही ज़िंदगी जीना है।
इस सब में अच्छी बात ये भी हुई कि मुझे मेरे कुछ विद्यार्थियों संग ऑन एयर गाने का मौका मिला।
मानो ज़िंदगी का बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया हो।
वो दिन, वो पल हमेशा ख़ास रहेगा मेरे लिए।
वापसी में मन में यही उम्मीद ले कर आई हूँ कि हम अपनी नई पीढ़ी को रेडियो के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ पाएंगे।
समाचार समाप्त हुए, नमस्कार।
#allindiaradio #aakashvani #yaadein #bachpan
© Haniya kaur