...

11 views

तेरे बग़ैर
कठिनाई यह नहीं है कि यह ज़िंदगी ,
किस तरह से गुजरेगी मेरी तेरे बग़ैर।
दिक्कत तो यह है कि तुम्हें इतना ,
चाहने के बाद कैसे रह पाएंगे तेरे बग़ैर।

हाॅं तेरे आने से पहले मेरी ज़िंदगी बहुत ,
अच्छे और ख़ुशी बीत रही थी तेरे बग़ैर।
जबसे तुमसे दिल लगाया है अब यह ,
मेरा दिल नहीं लगता कहीं भी तेरे बग़ैर।

तुम तो चली गई छोड़ कर मुझे बहाना ,
बनाकर मजबूरी का मेरी ज़िंदगी से।
पर हम नहीं निकाल पा रहे हैं तुम्हें ,
अपने दिल और अपनी इस ज़िंदगी से।

तेरे आने से पहले बहुत ख़ुशहाल और ,
हंसी खुशी से बीत रही थी मेरी ज़िंदगी।
पर तेरा यूॅं बीच राह मैं मुझे छोड़ जाने से ,
जहन्नम सी हो गई है मेरी यह ज़िंदगी।

अगर महसूस कर लेती तुम मेरे प्यार को ,
तो यूॅं बर्बाद ना करती तुम मेरी ये ज़िंदगी।
तुमने तो घर बसा लिया पर तेरे पीछे लग ,
कर बर्बाद कर ली है मैंने अपनी ये ज़िंदगी।