...

8 views

ब्लॉक
पहले सब कुछ सही था ना,
जब तुम्हारी follower list में मैं हुआ करता था,
वैसे तो तुम्हारे लिए एक अजनबी था मैं पर,
फिर भी तुमने मुझे अपना दोस्त माना था,
पर जब मुझे ब्लॉक ही करना था तो मुझे दोस्त क्यों कहा,
रहने देते मुझे ऐसे ही एक follower मैं उसमें ही ठीक था,
क्या मैं उस वक़्त तुम्हारा दोस्त नहीं था,
जब तुमने मुझे block किया,
क्या तुम्हें मेरी बातें अच्छी नहीं लगती थी,
या मेरी किसी आदत से कोई परेशानी थी तुम्हे,
बता तो देती क्या गलती थी मेरी जो तुमने मुझे Block किया,
पर तुमने तो कितनी आसानी से कह दिया,
मुझे दोस्ती नही पसंद तुम्हारी,मुझे तुम्हारा दोस्त नहीं रहना,
पर मुझे रहना है यह बात तुम्हें बताऊं कैसे,
बहुत कोशिश करता हूँ तुम्हें भुलाने की पर,
सच कहूं तुम्हें भूलना इतना आसान नहीं,
तुम्हें नहीं पता तुम मेरे लिए क्या हो,
पर अब इससे क्या फायदा जब तुमने ब्लॉक कर ही दिया,
तुम्हे पता है हर रात मैं यही सोचता हूँ कि,
शायद तुम कल मुझे unblock करोगी,
मुझे फिर से वो hi वाला message करोगी,
पर ख्वाब और हकीकत मैं फर्क होता है,
ये बात मैं हमेशा भूल जाता हूँ पर यार,
सच कहुँ हर रात तुमसे बाते करने का मन करता है,
पर हाँ मैं ये जानता हूँ तुम्हे कभी मुझसे दोस्ती थी ही नही,
थक गया हूँ मैं खुद को समझाते की नाटक,
किया था तुमने दोस्ती का सही कहा न,
पर छोड़ो वो नाटक मेरी life का सबसे अच्छा पल था।

दोस्ती मे खैरियत पूछने की खता हमने की थी,
उस खता की सजा उसने मुझे block कर दी थी।

©Rohan mishra (alfaaz_rohu_ke)
#story #block #alfaaz_rohu_ke
#rohanmishra861
© alfaaz_rohu_ke