...

7 views

तुम्हारी खुबसूरती...... 😍❤️
चंचलता भरी इस दुनिया मे
तुम खिलती हुई एक कली हो,
काश कही ऐसी गली हो
जहाँ तुम जैसी खूबसूरत परी हो ||

खुबसूरती तुम्हारी मेरे लिए ऐसी
की हो तुम स्वर्ग की अप्सरा जैसी!
काले घने मटमयला जैसे तेरे बाल,
बहुत पसंद है मुझे तेरे रक्तिम गाल ||

सुरेख नयन और मधुर आवाज
तेरी मासूम व्यक्तित्व की पहचान है,
तु मेरे हर एक लिखी हुई कविता
के पन्नो मे छुपी हुई मेरी जान है ||

तुम मेरे जीवन मे आयी उन्नती
का खिलता हुआ कमल हो,
चाहता हू मै तुम्हे हरपल ऐसा यह
हम दोनो का प्यार सदा केला लिए
अमल हो ||

आप फुल बन जाओगे तो मुझे अपने
अगलबगल घुमती तितली बना लो,
आप चांदनी बन जाओगे तो मुझे
सुंदर सा अपना चांद बना लो ||

पता नही कैसे बातो बातो मे तुम मेरे
मन की मन को भा जाते हो,
पर जुबान साथ नही देती मेरी
जब सामने कभी तुम मेरे आ जाते हो

खामोशी भरी मेरी आँखो मे
छुपे हुए कही सारे राज है,
झूकी है नजरे आज इन्हे
किसी का तो इंतजार है ||

तुम जब आते हो मेरे मासूम ख्वाबो मे
वही मै तुम्हारा दिदार करता हू,
माना तुम्हे यकिन नही है मेरी बातों पर
पर मै फिर भी तुमसे प्यार करता हू ||
संकलन -प्रविण मोरे

© " एक माझी रचना "