...

5 views

एक रिश्ता ऐसा भी जो हरपल साथ नहीं पर उसका अहसास हो
कभी2 अनजान राहे भी एक हो जाती है
किसी अजनबी से मुलाकात हो जाती है
पता नही चलता वो क्यो अचानक से इतना प्यारा लगने लगता है
की उसी के ख्याल में मेरा हर वक़्त कटता है
वक़्त का पहिया कितने तेजी से चलता है पता नहीं चलता
पलकें झपकते ही 25 साल बीत गया
ऐसा लगता है अभी की बात है अभी तो मिले है
अभी तो तुम्हें जानना सुरु किया है
कोई इतना प्यारा कैसे हो जाता है
दिल को सुकून उससे बात करने से ही आता है
कस्तूरी सी खुशबु उसकी आठों पहर मेरे जेहन में रहती है
जो मेरे रोम2 को गदगद कर जाती है
मेरे जिंदगी का सबसे अनमोल रिश्ता हो तुम
जो तुम मेरी जिंदगी में आये हमसफ़र बनके
जिंदगी का कारवां ऐसे ही चलता रहे ता उम्र
हम तुम संग रहे जन्म-जन्म तक
हा मानती हूँ बीच 2 में तू2 मैं2 भी हुई
लड़ते झगड़ते हमे 25 साल हो गए
उसमे थोड़ा प्यार भी था माना मैं गुस्सा बहुत करती हूं
पर ये भी सच है उससे कहीँ ज्यादा प्यार भी तुमसे करती हूं लेकिन मान भी तो जल्दी जाती हूं 25 साल गुजार दिए हमने साथ इससे बड़ी बात और क्या होगी
माना 4 दिन की जिंदगी है उसमें से 3 गुजार लिए
बाकी 1जिंदगी ही तो गुजारनी है क्यों न उसे भी हस्ते खेलते गुजार लेते हैं
तुमसे न ही मैं जीवन भर का साथ मांग रही हूँ और न ही कोई दबाव डाल रही हूँ
तुम जितना निभा सकते हो उतना निभाव .....
मैं जितना निभा सकती हूं मैं उतना निभाऊंगी
हा लेकिन सुनो मेरे खड़ूस दिल को छलनी करने वाली बाते तुम मत किया करो
दिल में अनगिनत टिश उठते है मेरे
मुझे बहुत दर्द और तकलीफ होती हैं
आशुओं के सैलाब उमड़ने लगते है
मुझसे जो भी गलती हुई हैं
उसके लिए मैं दिल से माफी मांगती हूँ
और इतने सालों तक मेरा साथ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और
मुझे इतने सालों तक झेलते रहने के लिए 😊
एक रिश्ता हमारा ऐसा भी
साथ ना होते हुए भी हरपल साथ होने का अहसास🫡