...

16 views

मेरे साथ फनी प्रैंक हुआ😂😂😂😂
कल बीते रात अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी से जब घर वापस जा रहा था तो बहुत डर लग रहा था क्योंकि रात बहुत हो गई थी मैंने कैब बुक की और मैं घर पहुँच गया और जाते ही मैं सो गया बहुत तेज़ नीद जो आ रही थी और जब सुबह मेरी आंख खुली उफ़्फ़ तोह 9:00 बज चुके थे मै बहुत लेट हो गया था क्योंकि मैं हर रोज 5:00 जाग जाता हूं अब मैंने जल्दी से सारा काम किया और 10:00 बजे कार्यालय के लिए निकल गया हा मुझे थोड़ी देर हो गयी थी कार्यालय के लिए लेकिन जो होना है वो तो होना ही है मैं बस स्टॉप पर इंतजार कर रहा था बस का और तभी मैंने महसूस किया मेरे पास खड़ा एक अजनबी मुझे देखा ही जा रहा था अब उसे बोलू तो क्या बोलू मैंने उसकी तरफ देखना बंद कर दिया और तभी मैंने देखा की वो मेरे बिलकुल करीब आ कर खड़ा हो गया मुझे उससे डर लग रहा था कि कहीं चोर तो नहीं और तभी उसने कहा की मैं आपको एक हफ्ते से फॉलो कर रहा हूं मैं बहुत चौंक गया और मैंने पूछा कि किस खुशी में उसने कहा की आपसे आकर्षण हो गया और मैं आपको डेट करना चाहता हूं तो फिर मैंने कहा की मै वास्तव मै किसी से प्यार करता हु इसलिये मैं तुमको टाइम नहीं दे सकता तो वो अजनबी रोने लगा और बोला प्लीज ऐसा मत कहो और मैंने अपने आस पास देखा तो लोग हस् रहे थे मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था और तभी उस लड़के ने एक हीरे की अंगूठी निकाली और मुझे प्रस्तावित करने लगा मैं तो पानी पानी हो गया क्यूंकि इतना बड़ा हैरतअंगेज कारनामा मेरी जगह कोई भी होता तो उसका भी यही हाल होता और तभी अचानक मुझे याद तो आया की आजकल पब्लिक प्रैंक्स बहुत चल रहा था कहीं मेरे साथ प्रैंक्स तो नहीं हो रहा मैंने तुरंत अपने इधर उधर देखा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। एक मीटर की दूरी पर 3 कैमरे मुझ पर केंद्रित थे जो सोचा बही चल रहा था और तभी उनको भी पता चल गया की वो मेरे साथ प्रैंक्स कर रहे हैं और बाद मैं वो लडका बोला की आप तो बड़े बुद्धिमान निकले तुम्हें और तुम्हारा तेज दिमाग पसंद करता हूं और फिर बस स्टैंड बस पर आ गई और मैं वहां से निकल लिया और मुझे रास्ते मैं हंसी आ रही थी कि मैंने उनका प्रैंक फेल कर दिया