...

19 views

पापा
पापा का प्यार
माँ सा दुलार करते है
भले माँ की कोख से जन्म लिए
पर पापा ने भी खूब सहे है
माँ अपना प्यार दुलार ब्या कर जाती है
पर पापा कभी जता नही पाते है
प्यार बेशुमार करते चिंता फिक्र बेहिसाब करते
बेटी की विदाई पे कलेजा अपना निकाल देते
बाहर से सख़्त अंदर से एकदम कोमल होते
मेरी शादी की बात शुरू होते ही
सबसे पहले उनकी ही ऑंखे नम होई थी
रिश्ता तय होने पे ससुराल में मेरे
वही फुट फुट कर वो बहुत रोये थे
मेरी बेटी आज से आप की हुई
ऐसा कहकर हाथ उन्होंने जोड़े थे मेरी बेटी जान है हमारी आज से
अपनी जान आपको सौपते है ख्याल रखना उसका गलती हो
जाये कुछ तो माफ कर जाना सदा अपने छाव तले रखना
मेरी विदाई का पल जब याद आता है
उसे सोच के अब भी मेरी ऑंखे नम हो जाती है
पापा ने सीने से लगा के बड़ी मुश्किल से अपनी
लाडली की विदाई की थी
विदाई के बाद घण्टो बैठे अकेले फुट फुट कर रोते रहे
बेटी के फिक्र में ना कुछ खाये थे
जब भी मायके जाती वो खुश रहते वापस जाने का टाइम आता वो उदास हो जाते
सब समान समेट लिया कुछ तो भूली नही मेरे से ज्यादा फिक्र उनको रहती
छिप छिप के अपने आँशु वो छिपाते रहते
कभी वो मुझे बस स्टेशन छोड़ने नही जाते
वो कहते मैं जाते हुये तुम्हें देख नही सकता और आँखे उनकी छलक जाती
मुझे याद है एक बार जब वो मुझे छोड़ने आये बस आते देख उनकी गले एकदम रुआंसी हो गयी
बेटा बस आ गया तेरा समान देख ले करके
रुमाल निकाल के आँशु वो पोछते रहे
बस में बैठ कर मैं बस उन्हें देखते रही बस निकल गई पापा बसजो जाते देखते रहे और आँशु अपने पोछते रहे पापा पापा होते सारे जहाँ में वो सबसे प्यारे होते लव यू पापा😘😘❤️❤️