...

15 views

प्रेम तो ईश्वर है!
प्रेम तो ईश्वर है !
चाहे प्रेमी हमे जाने या ना जाने !
प्रेम तो उस पर ही आता है,
बेपनाह आता है,
बेइंतहा आता है,
सिर्फ उस पर आता है!

लाखों इंसान होते आस पास!
पर प्रेम तो उस पर ही आता है,
चाहे वो समझे या ना समझे!
चाहे वो हमे चाहे या ना चाहे,
प्रेम तो उस पर ही आता है!
हर रोज आता है!
हर घड़ी आता है!
हर सोच में आता है!
प्रेम तो ईश्वर है!

बिना देखे बिना जाने प्रेम होता है!
एक अटूट विश्वास जागता है,
दिल में एक अजीब सा एहसास बढ़ता है,
प्रेम तो उस पर ही आता है!
चाहे प्रेमी हमको वापस में प्रेम न करे,
चाहे हमसे जितना दूर क्यूं ना रहे,
प्रेम तो उस पर ही आता है!
जो हमे जितना क्यों न समझाए,
चाहे हमें प्रेमी ही क्यों न रुलाए,
प्रेम तो उस पर ही आता है!
बार बार आता है!

प्रेम तो ईश्वर है,
बिना देखे बिना समझे,
महसूस होता है!
हर घड़ी, है पल,
एक अजीब सा एहसास जागता है!
प्रेम तो उस पर ही आता है!
नाम उसका सुनते ही दिल मचलता है,
छिपके से उसको नजर ढूंढता है,
अपने आप खुदमे ही उसको निहारता है?
प्रेम तो उस पर ही आता है!
प्रेम तो उस पर ही आता है!
एक तरफा , दो तरफा क्या फरक पड़ता है?
प्रेम तो उस पर ही आता है!
भर भर के प्रेम करू,
सारा दुआ उसके लिए मांगू,
उसके लिए दिया जलाऊं,
उसके खुशी के लिए कुछ भी कर लूं,
दिल तो उस पर ही आता है!
हर दफा आता है!
प्रेम तो ईश्वर है!
उस पर ही आता है!
© dikshya