...

4 views

अरे ये क्या ?
धीरज को कुछ समझ नहीं आ रहा था
जो पढ़ कर गए वो तो बॉस ने पूछा ही नहीं ये तो वो सवाल थे जो तैयारी ही नहीं करी

बॉस को इस बार मन मे आया स्कूल कॉलेज की तरह एक्जाम ले ताकि पता पड़े कौन ज्यादा मेहनती एम्प्लोई है

बॉस तो बॉस होते
बॉस ने पेपर बनाया

फिर सभी को कहा अभी सभी का एक्जाम होगा
सभी एक दूसरे का मुँह देखने लगे ये तो कभी हुआ नहीं

सूरज ने धीरज को पूछा
क्या आप तैयार है एक्जाम के लिए ?

धीरज - मुझे तो डर लग रहा है पता नहीं बॉस क्या क्या पूछेंगे ?

अल्ताफ - इतने मत डरों या तो जवाब आते होंगे या नहीं तीसरा ऑप्शन होता नहीं

समीर - मैं तो उत्साहित हूं एक्जाम के लिए स्कूल कॉलेज के बाद आज एक्जाम होंगे


रोज़ - ये बॉस ने बहुत अच्छा करा

धीरज - कहीं ऐसा तो नहीं बॉस उन लोगों को निकाल दे जो फैल या कम नंबर लाए

सब एक दूसरे का मुँह देखने लगे

थोड़ी देर मे बॉस आए सभी को पेपर और कॉपी दी

धीरज अंदाज से लिखने लगे
बाकी ने भी थोड़ा लिखा

1 घंटे बाद बॉस ने कॉपी ले ली
और हाथोंहाथ परिणाम बताने लगे

धीरज

अपना नाम सुनते ही धीरज को लगा मैं फैल हो गया
आप क्लास मे फर्स्ट आए है

सब हैरान हो गए
उसके बाद सूरज, अल्ताफ
समीर

ये एक्जाम इसलिए हुआ मुझे देखना था आपमे से कौन कौन काम को एंजॉय करते हैं धीरज
काम को बहुत एंजॉय करते हैं
जबकि ऑफिस के सवाल नहीं थे किसी अनजान की आप कैसे मदद करते ये बारिश मे
उसके बाद सवाल था आपको पैसे की जरूरत है पर बॉस ने आपको सैलेरी नहीं दी तो क्या करेंगे आप
फिर सवाल था बॉस बीमार है ऑफिस नहीं आ सकते कुछ दिन तक तो आप एंजॉय करेंगे या उनसे मिलने जाएंगे

सबसे अच्छे जवाब धीरज ने दिए
किसी अनजान की मदद करने के लिए पहले देखना होगा कुछ उपाय है क्या बारिश से बचने के लिए ना मिलने पर कोई बोरी ढूंढ कर माथे पर रख देंगे

पैसे की जरूरत हो पर बॉस अभी पैसे नहीं दे रहा तो आप अपने दोस्त से पैसे मांगने जाएंगे और उसे कहेंगे पैसे समय पर देने की कोशिश होगी ताकि
जो जरूरी काम है वो पैसे के अभाव मे रुक ना जाए

बॉस बीमार कुछ दिन नहीं आ सकते अधिकतर का जवाब था हम एंजॉय करेंगे
पर धीरज का जवाब था बॉस से मिलने जाना है ना की एंजॉय करना है
इसलिए बेस्ट एम्पलोई धीरज है
सबने धीरज को बधाई दी ।

समाप्त
© ©मैं और मेरे अहसास