...

224 views

रिमझिम
रात के 9 बज रहे होंगें जब नोटिफिकेशन की घंटी बजी। ज्यादा ध्यान ही नहीं दिया कि क्या नोटिफिकेशन है। रात के क़रीब 10:30 बजे देखा तो एक मुद्दत के बाद उसका मैसेज देख के दिल बेतहाशा धड़कने लगा। मन में कई सवाल थे कि अचानक से इतने साल बाद कैसे याद किया। ख़ैर.. मैंने अगली सुबह मैसेज किया कि.. कैसे हो? तो जवाब आया कि
सब ठीक है बस तुम्हारे शहर आया था तो मैसेज कर दिया।
बाहर बारिश थी बहुत तेज और उससे भी तेज थी वो बारिश जो सीने के अंदर हो रही थी और आँखों से बह रही थी। एक मुद्दत के बाद बारिश में भीगी और ये भीगना फिर से ताज़ा कर गया एक उम्र जो बहुत पीछे छूट चुकी थी...

प्रेम में भीगी हुई रूह को किसी भी हमदर्दी से सुखाया नहीं जा सकता l आँसू और चुंबन किसी भी वस्तु का विकल्प नहीं l इनकी कोई गिनती नहीं l एक एहसास है दिल का जो दिल से हो के रूह तक गुजर जाता है l प्रेम को जताया नहीं जिया जाता है... खामोशियों से......
" Raag "

#raagquotes #yqdidi #yqbaba
© Dreamasingh