...

12 views

सहानुभूति या कुछ और !
#WritcoStoryPrompt78


अरे ! सृष्टि तुम आजकल बहुत परेशान रहती हो ,क्या बात है कोई परेशानी है, तो तुम मुझसे साझा कर सकती हो ।भूमिका ने कहा,
सृष्टि - अरे यार क्या बताऊं परिवार में थोड़ा परेशानी चल रही है ,सुबोध के साथ आजकल लड़ाईयां ज्यादा होने लगी है मेरी,
लेकिन क्यों ! भूमिका ने कहा ,क्या बताऊं यार वह मुझे समझते ही नहीं है, मैं सोच रही थी कि मैं कोचिंग जाऊं कुछ टाइम मैं कुछ एग्जाम है , मेरे मैंने फॉर्म डाले हैं, और घर में कितना भी चाहो वह माहौल नहीं मिलता ।इसलिए मैं कोचिंग जाने लगी थी और इस वजह से हम दोनों के बीच रोज खटपट होने लगी ,सृष्टि ने परेशान होकर बोला ,भूमिका ने कहा यार तो क्या हुआ कोचिंग ही तो जा रही थी, मैं भी तो जा रही हूं उसमें क्या दिक्कत है। और कोचिंग में काफी डाउट की क्लियर भी हो जाते हैं तुम्हारे हस्बैंड ऐसे तो नहीं लगते यार, एक पढ़े-लिखे समझदार इंसान हैं ।सृष्टि बोली हां वो तो है ,लेकिन उनको लगता है, कि मैं कोचिंग पढ़ने नहीं मौज करने जाती हूं ।उनकी शक करने की आदत हमारे रिश्ते में कड़वाहट लाने लगी है, मैं कितनी कोशिश करूं मगर वो समझते नहीं है।मेरे पर यकीन नहीं करते हैं ।हमारी शादी को इतने साल हो गए फिर भी उनको मुझ पर विश्वास ही नहीं है ,अब उनके लिए मैं कितना ही खुद को बदल चुकी हूं ,लेकिन फिर भी वह मुझ पर भरोसा ही नहीं करते ।किसी के साथ बात भी करूं उनको लगता है ,कि मेरा उसके साथ कोई रिश्ता है ,हद होती है यार शक की भी मैं परेशान हो गई हूं ।सृष्टि ने रोते हुए बोला ।
भूमिका ने कहा चलो कोई नहीं यार सब ठीक हो जाएगा । सृष्टि ने बोला यार कुछ ठीक नहीं होगा ,सुबोध ने मेरे मायके वालों को भी इसमें शामिल कर दिया है ।फोन करके बोल चुके हैं ,मैं किसी के साथ घूमती-फिरती रहती हूं ,बातें करती रहती हूं ,और मुझसे उनको कोई रिश्ता नहीं रखना ।क्या हो गया यार सुबोध की सोच को कम से कम हमारे बच्चों के बारे में तो सोच लेना चाहिए। हर दिन घर में कलह हो रहा है ,पूरा माहौल खराब हो गया यार ।मेरा भी बात करने का मन नहीं करता सुबोध से,भूमिका ने सृष्टि को सांत्वना देते हुए कहा ,कि सब ठीक हो जाएगा ।सृष्टि ने कहा कुछ ठीक नहीं होगा यार ,मैंने कोचिंग भी छोड़ दिया। अपनी मां के कहने पर मेरी मां ने कहा सारा बखेड़ा कोचिंग से हो रहा है ।तो कोचिंग छोड़ दे पता नहीं सब कुछ ठीक होगा कि नहीं ।मैं तो हताश हो गई हूं ,हर तरीके से, भूमिका ने उसको संभालते हुए कहा ,चलो जाने दो यार सब ठीक हो जाएगा और दोनों अपने घर की तरफ चली गई।
आगे का भाग जल्दी आयेगा अगर आप लोगों को जानना है तो! 😊🙏




© Anu