...

8 views

नशा .........

कुछ लोग नशे का अर्थ बहुत छोटा निकलते हैं
लेकिन इसका अर्थ बहुत व्यापक है ,

किसी को शराब का नशा हो सकता है ,
तंबाकू का नशा ,
हिंसा करने का नशा ,
शोषण करने का नशा ,
लड़की या लड़के का नशा ,
ज्ञान प्राप्त का नशा ,
खुद को फिट रखने का नशा ,
अपने आप को सुंदर दिखने का नशा ,
सफलता को प्राप्त करने का नशा,
आध्यात्मिक ज्ञान का नशा ,
किताब पढ़ने का नशा ,
प्यार बांटने का नशा ,
पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का नशा ,
इत्यादि प्रकार के नशा हो सकते हैं


नशा
/।

१ . भौतिकवादी नशा - शराब , तंबाकू आदि ,

ये लोग अक्सर समूह में रहना पसंद करते हैं

२ . आभासी नशा - ज्ञान आदि ,

ये लोग अक्सर अकेला रहना पसंद करते हैं

और यह हम पर निर्भर करता है कि हम कोन सा नशा पसंद करते हैं , वैसे भौतिक नशा करने वाले भी आभासी नशा करते हैं जब वह ज्ञान को प्राप्त करते हैं ।
अर्थात उन्हें भी महसूस होता है कि बिना आभासी ज्ञान के कुछ नहीं हो सकता ।............



© @herry