...

10 views

साथ
विनय उठ गए क्या बेटे
हाँ माँ
ब्रश करके आ जाओ चाय रखी है
आता हूं माँ

थोड़ी देर मे विनय ब्रश करके डायनिंग टेबल पर जाकर बैठा
माँ चाय लेकर आयी साथ मे बिस्किट भी

आज संडे होने के कारण विनय को आज ही समय मिलता
विनय को पता नहीं था उसके लिए वक्त रुकने वाला है कुछ समय के लिए

विनय टीवी देखने लगा
उस समय घड़ी मे 11 बजे थे
बेटा मैंने खाना बना लिया है अपनी सहेली के घर जा रही हूं तू खाना खा लेना

विनय ने हाँ कहा और टीवी देखने लगा
माँ थोड़ी देर मे अपनी सहेली के घर चली गयी

विनय टीवी देखता रहा
समय देखा अभी भी 11 बज रहे थे
पर ये कैसे पहले भी तो 11 बज रहे थे

सोचा ये उसका वहम है मुँह धों लेने से फर्क होगा
मुँह धों लेने के बाद भी कुछ फर्क ना पड़ा

समय सिर्फ विनय के लिए रुका था पर ये कैसे ?

तभी आवाज सुनाई दी
तुम इतना ध्यान मत दो बस आसपास ध्यान से देखो जो तुमने कभी नहीं देखा

चिड़िया हवा मे रुक गयी थी मुँह मे खाना था
लोग गाड़ियों पर जा रहे थे पर वहीं रुक गए थे

विनय ने बाहर निकलकर देखा निशा आ रही है
निशा जो की विनय को प्यार करती थी एक तरफा पर कभी ना कह पायी वो घर की तरफ मोड़ पर रुकी हुई थी

विनय ने मन मे कहा
ये दुनिया वाकई सुन्दर भी है

अब भी घड़ी 11 बजे का समय बता रही थी
विनय वापस घर मे आया खाना खाया उसे लगा जैसा है सब ठीक है

ये सोचते ही सब वापस से चलने लगे
लोग आश्चर्य करने लगे हम यहां रुके क्यों रहे ?

थोड़ी देर मे निशा आयी दरवाजे की घंटी बजायी
विनय ने दरवाज़ा खोला
निशा आश्चर्य मे थी घंटी पूरी बजने से पहले ही विनय ने दरवाज़ा खोल दिया था

विनय मैं तुम्हें कुछ कहना चाहती हूं
मैं जानता हूं इजहार ना हो पाए रहने दो

😳तुम्हें कैसे पता
मैंने समय रोककर देखा तुम घर पर आने वाली हो और अपना प्यार बता नहीं पाती थी

मुझे नहीं पता तुम्हें सुपर पावर कैसे मिले पर हाँ ये सच है मैं तुम्हें प्यार करती हूं आज हिम्मत करके अपने प्यार का इजहार करने आयी थी पर तुम्हें तो पहले ही पता था

विनय ने निशा के प्यार के प्रस्ताव को मान लिया
दोनों हाथो मे हाथ डाले एक दूसरे को देखने लगे

विनय सोचने लगा काश समय वापस रुक जाए उस समय शाम के 5 बजे थे
उसके सोचते ही समय वहीं रुक गया

अब सिर्फ दोनों ही एक दूसरे को निहार सकते थे बाकी के लिए समय रुका हुआ था
निशा विनय के आलिंगन हो गयी

ये पल बहुत खास था दोनों के लिए
प्यार का इजहार भी हुआ तो समय रोककर
विनय समझ गया वो जब सोचेगा समय रुक जाएगा ।

समाप्त
2/5/2024
11:48 सुबह
© ©मैं और मेरे अहसास