गुल्लक
हर एक के पास एक गुल्लक होता है,
हर वक्त अपने पास ही रक्खे है ,
कुछ लोग उसमें खुशियाँ जमा करते है,
कुछ लोग उसमें चिंता जमा करते है,
कुछ लोग प्रश्न कुछ लोग समाधान,
कुछ लोग यादें कुछ लोग बातें,
कुछ लोग पुण्य कुछ लोग पाप
कुछ लोग गुस्सा कुछ लोग शांति,
कुछ लोग भगवन् कुछ लोग राक्षस,
कुछ लोग दिया कुछ लोग अंधेरा,
ना है गुल्लक जो काली है,
ना है गुल्लक जो पूरी बारी है,
लोग इस गुल्लक को दिल बोलते है.
© anonymous36
हर वक्त अपने पास ही रक्खे है ,
कुछ लोग उसमें खुशियाँ जमा करते है,
कुछ लोग उसमें चिंता जमा करते है,
कुछ लोग प्रश्न कुछ लोग समाधान,
कुछ लोग यादें कुछ लोग बातें,
कुछ लोग पुण्य कुछ लोग पाप
कुछ लोग गुस्सा कुछ लोग शांति,
कुछ लोग भगवन् कुछ लोग राक्षस,
कुछ लोग दिया कुछ लोग अंधेरा,
ना है गुल्लक जो काली है,
ना है गुल्लक जो पूरी बारी है,
लोग इस गुल्लक को दिल बोलते है.
© anonymous36