...

2 views

गलतफहमी
"गलतफहमी"

हमें बताना कुछ और था,
उन्होंने कुछ और ही सुन लिया|
गलती दो अलफ़ाजों से हो गयी,
गलतफहमी दो लोगों में हो गयी ||

हमें समजाना कुछ और था,
उन्होंने कुछ और ही समज लिया|
गलती दोनों के समजदारी में हो गयी,
गलतफहमी दो लोगों में हो गयी ||

हमें जताना कुछ और था,
उन्होंने कुछ और ही मान लिया|
गलती दो जजबातों से हो गयी,
गलतफहमी दो लोगों में हो गयी ||

हमें दिखाना कुछ और था,
उन्होंने कुछ और ही देख लिया|
गलती दोनों के नजरियों में हो गयी,
गलतफहमी दो लोगों में हो गयी ||