...

25 views

सुगंधित कस्तूरी
ऐ सुगंधित कस्तूरी तू है एक प्यारा सा एहसास,
प्यारी सी यादें जिसे मैंने संजोए रखा है दिल के
एक कोने में जिसे चाह के भी नहीं खोना चाहती हूं, जो तूने (मुसाफिर)मुझे दिए हैं, ऐ सुनहरी यादें उन खुशियों
को फिर से जीना चाहती हूं जो अब भी जहन में जिंदा हैं।

डर लगता है कहीं भूल न जाऊँ उन यादों को जो हैं सुगंधित कस्तूरी जो हमेशा प्यार की खुशबू की तरह महकता रहेगा 🤗💞💕❤
© Puja Panchal