...

3 views

मुझको गले से लगाती नहीं है
जान लेती है हाल ए दिल का मेरे वो,
अपने दिल का मुझे कुछ बताती नहीं है।

मेरे घर पर कभी भी वो आती नहीं,
कोई भी बात मुझको बताती नहीं।

कॉल करके करूँ भी तो क्या मैं करूँ,
वो कभी कॉल मेरी उठाती नहीं।

उसको मुझसे मुहब्बत है तो कैसी है,
मेरा झूठा तक तो वो खाती नहीं।

राज़ दिल में दफ़न हो रहे हैं सभी,
इक वो मुझको गले से लगाती नहीं।


Instagram:- @love_gupta2.0

© Lavkush Gupta