...

3 views

चलते रहना है
चाहे कुछ भी हो जिंदगी में जीते रहना है
हर मुश्किलों को पार कर चलते रहना है

जीवन के इस राह पर मुश्किलें हज़ारो है
एक उम्र को यहाँ चुराकर चलते रहना है

ग़र साथ तेरा कोई नहीं ख़ुदा है यहाँ पर
उस ख़ुदा को बस पुकारकर चलते रहना है

दो बूंद मोहब्बत की चाहत है दिल में मेरे
रंजिशों के भीड़ में रहकर चलते रहना है

इम्मत न हार तुम इस दुनिया की रंजिश से
नफ़रत की ज़हर को पीकर चलते रहना है

दुखों का पहाड़ हो या सुःख का त्यौहार
हर पल यहाँ मुस्कुराकर चलते रहना है
© Raj
#shreerajmenon