friends forever 🥰🥰
दोस्ती
ना कभी इम्तिहान लेती है,
ना कभी इम्तिहान देती है ।
दोस्ती तो वो है
जो बारिश में भीगे चेहरे पर भी,
आंसुओ को पहचान लेती है।
आज रब से मुलाकात की,
थोड़ी सी आपके बारे में बात की,
मैंने कहा क्या दोस्त हैं,
क्या किस्मत पाई है,
रब ने कहा संभाल के रखना,
मेरी पसंद है, जो तेरे हिस्से में आई है,,
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बनकर...abhi..
ना कभी इम्तिहान लेती है,
ना कभी इम्तिहान देती है ।
दोस्ती तो वो है
जो बारिश में भीगे चेहरे पर भी,
आंसुओ को पहचान लेती है।
आज रब से मुलाकात की,
थोड़ी सी आपके बारे में बात की,
मैंने कहा क्या दोस्त हैं,
क्या किस्मत पाई है,
रब ने कहा संभाल के रखना,
मेरी पसंद है, जो तेरे हिस्से में आई है,,
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बनकर...abhi..