...

11 views

ख़ुदा से दुआ है
ख़ुदा से दुआ है मेरी..
वो सबकी दुआ कुबूल करे ,
झोली सबकी खुशियों से भरे ।
अबकी ईद में हो कुछ नया ,
रहे न कोई किसी से ख़फ़ा ।।
गिले शिकवे सब दूर हों ,
दोस्ती सबकी मशहूर हो ।
दुश्मनी कहीं नज़र न आए ,
ऐ ख़ुदा तू कुछ ऐसा
कमाल कर जाए ।। S.S.
Sarita saini
Happy Eid
स्वरचित
© Lafz_e_sarita